देश मे मैथेमेटिक्स गुरू के नाम से मशहूर बिहार के चर्चित मैथेमेटिक्स गुरू आर के श्रीवास्तव ने गणित की उत्पत्ति से लेकर शून्य का आविष्कार , पाई का मान, कलन शास्त्र, त्रिकोणमिती आदि बिषयो के इतिहास की जानकारी देने का प्रयास जन जन तक कर रहे है. आज के बच्चे सिर्फ आधा अधूरी जानकारी के साथ डिग्री तो अच्छे अंक के साथ प्राप्त कर ले रहे है. परंतु जो बिषय उनका शुरू से ही पसंदीदा रहता है उसके सिर्फ प्रश्न हल करके तो वे काफी खुश हो जाते है. लेकिन उस बिषय के उन तथ्यों की बिल्कुल जानकारी आज की पीढ़ी जानना पसंद नही करती जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद हो. आज मैथेमेटिक्स गुरू आर के श्रीवास्तव विश्व सहित भारत के वैसे गणितज्ञो तथा उनके द्वारा गणित मे दिये गये योगदान के बारे मे जानकारी दे रहे है. जिनके बिना गणित की कल्पना करना असंभव है.
एक शिक्षक के लिए सभी जाति और धर्म एक समान होते है. विश्व मे सिर्फ शिक्षक ही है जो सभी धर्म और जाति का आदर समान रूप से करते है. एक बेहतर राज्य सह राष्ट्र निर्माण के लिए समाज का शिक्षित होना जरूरी है. उसी तरह जिस सरकार के मंत्रीमंडल मे शिक्षित समाज के मंत्री होंगे तो उस प्रदेश का बिकास कई गुना अधिक रफ्तार से होगा. आदि काल से ही पूरी दुनिया जानता है की कायस्थ समाज शिक्षा मे हमेशा सर्वोपरि रहा है.
बिहार में नीतीश जी के नेत्रित्व में गठित एनडीए सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें! परंतु खेद के साथ यह कहना पड़ रहा है की इतने प्रतिभा होने के उपरांत कायस्थ समाज की उपेक्षा इस मंत्रीमंडल मे किया गया!
ऐसा क्यों ? यह भी नहीं था कि कायस्थ विधायकों की कमी थी या वे योग्य, सक्षम और लोकप्रिय नहीं थे ? तीन-चार बार लगातारभारी बहुमत से जीतने पर भी ऐसी अनदेखी क्यों ?
बिहार बीजेपी गठबंधन मे मंत्री के रूप मे शिक्षित समाज के एक भी कायस्थ को जगह न मिलना बेहतर राज्य सह राष्ट्र निर्माण की गति मे अवरोधक साबित हो सकता है. ऐसा नही है की इस समाज से विधायकों , एमएलसी की बिहार मे कमी है. बहुत ऐसे उच्च स्तरीय पढ़े लिखे कायस्थ समाज से एमएलए है जो कई बार से भारी मतों से जीतते आ रहे है. देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद भी कायस्थ समाज के थे, देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री, जय प्रकाश नारायण हो या सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी कायस्थ समाज से है. ऐसे अनेको प्रतिभा देश को कायस्थ समाज ने दिया. जो अपने प्रतिभा और काबिलियत के बल पर देश का मान/सम्मान हमेशा बढ़ाते रहे हैं| फिर भी इस नए मंत्रीमंडल मे उन शिक्षित चेहरो को जगह न मिलना बिहार की जनता के सोच से परे है.
जेपी आन्दोलन से अबतक देशभर का कायस्थ समाज भाजपा के पीछे गोलबंद है। लेकिन, आज जिसतरह समाज की उपेक्षा हुई उससे देशभर का कायस्थ मर्माहत है !
सरकार के मंत्रीमंडल मे शिक्षित समाज को मंत्री के रूप मे जगह जात- धर्म को छोड़कर यदि दिया जाये तो एक दिन हमारे प्रदेश के बिकास की चर्चा देश मे ही नही विदेशों मे भी होगी.
आशा ही नही हमें पूर्ण विश्वास है की एक शिक्षित और प्रगतिशील बिहार बनाने के उद्देश्य से बीजेपी गठबंधन मे मंत्री के रूप मे कायस्थ समाज के एमएलए , एमएलसी को जगह जरूर दिया जाये.
यह भी पढ़े – पूरा होने वाला है मोदी का बड़ा टार्गेट, गैर-बीजेपी शासित राज्यों में हलचल तेज
यह भी पढ़े – तमिलनाडुः बवाल के बाद कलाम की प्रतिमा के आगे गीता, वीणा के साथ रखी गई कुरान और बाइबिल
यह भी पढ़े – अनुमान लगाया जा रहा था की नीतीश कैबिनेट में 15-16 मंत्री ही शपथ लेंगे लेकिन कुल 26 मंत्रियो ने शपथ ली|
यह भी पढ़े – नितीश के सभी मंत्रियो को मिला विभाग, जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग ?