श्रीनगर/नई दिल्ली. कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवानों की शहादत से देश में गुस्सा है और सरकार एक्शन में नजर आ रही है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मैं शुक्रवार की बात दोहराना चाहता हूं।

Pulwama Aatanki Hamla Live, Pakistan, CRPF Terror Attack News, J&K Pulwama Attack Latest News
पुलवामा हमले के गुनहगार चाहे जहां छुपे हों, वो बच नहीं पाएंगे। इसके पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्युरिटी यानी सीसीएस की बैठक हुई। पीएम ने शहीदों को परिक्रमा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने तमाम सुरक्षा बलों के प्रमुखों के साथ एक मैरॉथन मीटिंग की।
शनिवार को एक अहम खबर पाकिस्तान से भी आई। वहां सऊदी प्रिंस की यात्रा की बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही थी। लेकिन उनका दौरा एक दिन टल गया। खबरें ये भी हैं कि सऊदी भारत की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहता इसलिए ये दौरा टल सकता है। अमेरिकी एनएसए जॉन बोल्टन ने कहा- भारत को अपनी रक्षा का पूरा हक है। और हम भारत के साथ हैं।
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया विदेश मंत्रालय पहुंचे। शनिवार को ही ऑल पार्टी मीटिंग हुई और इसमें तमाम दलों ने सरकार को समर्थन का भरोसा दिया। उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की कमान संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जनरल डीएस हूडा ने पुलवामा हमले पर कहा- इसमें साफतौर पर पाकिस्तान का हाथ है। इसका जवाब देना बेहद जरूरी है।
मीडिया से बातचीत में राजनाथ ने कहा- यहां कुछ लोग हैं जो पाकिस्तान और आईएसआई से पैसा लेते हैं।
राजनाथ ने कहा- मैंने अफसरों से कहा है कि इन लोगों को जो सुरक्षा दी गई है उस पर फिर से विचार करें।
पुलवामा हमले के बाद देश गुस्से में है लेकिन पंजाब के मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने बातचीत की पैरवी की।
नतीजा ये हुआ कि कांग्रेस ने तो कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन सोनी टीवी ने उन्हें कॉमेडी शो से बाहर कर दिया। Biharreport.com आपको पुलवामा आतंकी हमले के बाद हो रहे घटनाक्रम पर live updates दे रहा है। Republic live TV
मोदी बोले– हमको किसी ने छेड़ा तो फिर छोड़ेंगे नहीं; PAK से वार्ता की सलाह देने वाले सिद्धू की कपिल शर्मा शो से छुट्टी

pulwama new live, pulwama aatanki hamla live, crpf terror attack news, jammu and kashmir pulwama attack latest news, kashmir attack news live, jaish e mohammad, pulwama attack news, pulwama hamla latest news, pulwama terror attack update, pulwama terror attack news, kashmir news pulwama, pulwama news hindi