बिहारी पीड़ितों के मुताबिक हमला करने वाले लोग शराब के नशे में थे. हमलवारों ने बस को उस वक्त निशाना बनाया, जब यात्री बस बर्द्धमान के एक रोड लाइन होटल पर रूकी। पश्चिम बंगाल के हमलावरों ने बस यात्रियों के साथ मर पिट की, बिहारी यात्री कुछ घायल भी हो गए है।
बस ड्राइवर का कहना है की हमलावर की कुल संख्या करीब 20 से 25 की थी |
इस मामले में पटना के जक्कनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया गया है. पीड़ित यात्रियों की बस जब पटना पहुंची तो वहां लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व करीब 20 से 25 की संख्या में थे. यात्रियों ने पुलिस को बताया कि सभी बंगाल टाइगर बस से कोलकाता से पटना आ रहे थे इसी दौरान उनकी बस को निशाना बनाते हुए हमला किया गया.
लूटपाट का भी आरोप
बिहारी पीड़ितों की मानें तो उनके साथ मारपीट और फिर लूटपाट भी की गई है जिस कारण कई यात्रियों को चोट आई है. एक यात्री ने बताया कि उसकी सोने की चेन छीन ली गई. कुछ लोगों का कहना है कि होटल संचालक ने पहले से ही योजना बना रखी थी और बड़े ही सुनियोजित ढंग से इस घटना को अंजाम दिलवाया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.