माननीय विधायक नागेंद्र भड़ाना का प्रयास हुआ सफल. अरावली के पहाड़ो में बन रहे बूचड़ खाने को हमेसा के लिए करवाया बंद और साथ ही धोज गांव के पास टिक्ली खेड़ा में बूचड़ खाना बनाने का आदेश भी पारित कराये.
विधायक नगेंदर भड़ाना: इसके लिये अगर मेरे विधायक पद जाता है तो जाये…
क्यूँकि में पहले ही प्रशासन से मिल कर इस विषय में बात कर चुका था उसके बाद भी काम जारी रहा जब प्रशासन ने हमारी बात को तवजु नही दी तो उसका नतीजा आज प्रशासन ने देख लिया और अगर उन्होंने जनता की धार्मिक भावना से खिलवाड़ किया तो नतीजा और भी बुरा हो सकता है इसके लिये में माननीय मुख्यमंत्री जी से बात करूँगा किसी भी हालत में लोगों कि धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ नही होने दूँगा और मुझे उम्मीद है की माननीय मुख्यमंत्री जनता को निराश नही करेंगे।
आपका अपना सेवादार
नगेन्द्र भड़ाना
विधायक (NIT 86 FBD)

मौजूदा सूत्रों से पता चला की माननीय विधायक नगेंदर भड़ाना जी ने एक बैठक बुलाई जिसमे चौधरी श्री कृष्ण पाल गुजर और सदन अध्धयक्ष मेयर साहिबा सुमन बाला जी भी मौजूद थीं और भी गणमान्य मंत्री और पार्षद मौजूद थे |
पाली में प्रस्तावित बूचड़ खाना जो था उसके लिए माननीय मंत्री चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर जी और कमिश्नर शाहब के बिच में बात हुई उसमे ये तय हो गया की हम केंद्र सरकार से बात कर कर माननीय विधायक नगेंदर भड़ाना जी ने इसकी मंजूरी ले ली है की बूचड़ खाना वहा नहीं बनेगा और उसी क्रम में आज मैं नगर निगम के अपने सारे पार्षद साथियो का धन्यवाद करता हूँ की जिन्होंने इस प्रस्ताव पत्र पर अपने हांथो मोहर लगाए, हमें सभी पार्षद साथियो का सहयोग मिला, इसके लिए हमारे विधायक नगेंदर भड़ाना जी भी बिच में आये और कार्य को सफल बनाने में सबसे पहले कदम बढ़ाये।
नगेंदर भड़ाना जी सरेआम जनता की बिच बोले अब पाली में बूचड़ खाना नहीं बनेगा इसके लिए चाहे मेरा मेरे विधायक पद जाता है तो जाये।
जनता ने विधायक नगेंदर भड़ाना जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगायी।।।
जब माननीय विधायक नगेंदर भड़ाना जी जनता को समोधित कर रहे थे तो उनके साथ चौधरी श्री कृष्ण पाल गुजर और सदन अध्यक्ष मेयर साहिबा सुमन बाला जी भी मौजूद थीं और सदन के सभी पार्षद मौजूद थे।
माननीय विधायक नगेंदर भड़ाना जी ने बताया की जो FIR बूचड़ खाने के तोड़ फोड़ के लिए किया गया था वो भी ख़ारिज किया गया और साथ ही बूचड़ खाने को नहीं बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पल गुजर जी और माननीय हाउस ने ये प्रस्ताव पारित कर दिया.
इस प्रस्ताव को पारित होते ही जनता में उत्साह फ़ैल गयी। और नगेंदर भड़ाना जी जनता के दिलो में घर बना लिए।
और साथ ही Village धोज के पास टिक्ली खेड़ा में बूचड़ खाना बनाने का आदेश भी पारित कराये.
बिहार रिपोर्ट – देश की खबर – चन्दन श्रीवास्तव