क्या हो रहा भभुआ शहर में।
दोस्तों के बुलाने पर घर से गया था युवक, वापस लौटी लाश
बिहार रिपोर्ट – कैमूर भभुआ- स्थानीय लोगो से पता चला है की मृतक के पिता का नाम चमन लाल गुप्ता है, मृतक चार भाई था, मृतक का नाम अनिल गुप्ता था , मृतक के पिता चमन लाल गुप्ता से जब पूछा गया तो पता चला की , मृतक अनिल गुप्ता जॉब करने मुंबई गया था, कुछ ही दिन पहले महानगर मुंबई से आया था |
देर रात दोस्तों के बुलाने पर उनके साथ चला गया और फिर वो घर वापस नहीं आ पाया , उसकी लाश बरामद हुई सीओ चौक “दखिन मोहल्ला भभुआ” में.
परिजनों ने मामले की जानकारी पलिस को दी जिसके बाद पुलिस जांच को पहुंची.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कैमूर भभुआ में स्थित सदर अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया, सुबह के १०:३० बजे शव को परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के पिता चमन लाल गुप्ता से जब पुलिस पूछ ताछ की तो उन्होंने बताया की मृतक अनिल गुप्ता घर से अपने दोस्तों के साथ गया था और इससे अधिक उनको कुछ नहीं पता.
लेकिन कैमूर भभुआ के पुलिस भी कुछ कम नहीं, पुलिस ने ३ दोस्तों को हिरासत में लिया और पूछ ताछ के बाद पता चला की ये काम उन्ही दोस्तों का है जिनके साथ मृतक अनिल कुमार गुप्ता शनिवार शाम को गए थे. मृतक का उम्र २४ वर्ष था.
मृतक के भाई जो शहर से बाहर रहते है उन्हें भी इस घटना का पता चल चूका है वो अपने अपने स्थान से निकल चुके है,
जरा सोचिये मृतक के पिता चमन लाल गुप्ता पर क्या बीत रहा होगा। बेटे पिता को कन्धा देते है और आज बेटे को कन्धा देंगे पिता।
दरिंदो को खौफ तक नहीं है शहर में, ऐसे दरिंदो को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए.