
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज किसान सम्मान योजना शुरू करेंगे. इसमें PM-KISAN योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत केंद्र सरकार इस दिन लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में दो हजार रुपये की पहली किस्त देगी. गोरखपुर स्थित फर्टीलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के मैदान में प्रधानमंत्री मोदी PM-KISAN स्कीम का बटन दबाकर उद्घाटन करेंगे. इसके जरिये किसानों को फर्स्ट इंस्टॉलमेंट के 2,000 रुपये मिलेंगे.इसमें बिहार के 73 हजार 139 किसान लाभान्वित होंगें।
कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया के शो(Bengaluru Air Show) के पास पार्किंग एरिया में भीषण आग लगने की घटना हुई है. सौ से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए. घटना के पीछे जलता सिगरेट फेंके जाने की बात सामने आ रही है. यह घटना एयर शो के दौरान दोपहर को हुई. READMORE
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एमएन रेड्डी ने बताया कि फील्ड में सूखी घास और तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली. मैदान में खड़ीं दो और चार पहिया सहित कुल सौ से अधिक गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. बहरहाल, आग पर काबू पा लिया गया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
साहिल गांधी को दी श्रद्धांजलि
इंडियन एयरफोर्स की सूर्य किरण ऐरोबैटिक टीम ने बेंगलुरु के एयरो इंडिया शो में दौरान अपने साथी साहिल गांधी को अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. साथियों ने सात विमानों के साथ आसमान में उड़ान भरकर ‘इनकम्प्लीट डायमंड’ फॉर्मेशन के जरिए साहिल गांधी को श्रद्धांजलि दी. दरअसल बेंगलुरु के येलाहांका एयरो बेस पर 20 फरवरी से शुरू होने वाले ऐरो इंडिया शो के पहले 19 फरवरी को प्रैक्टिस के दौरान साहिल गांधी की जान चली गई थी. वह सूर्यकिरण ऐरोबैटिक टीम का हिस्सा थे.