वारदात और मौके की संगीनी को देखते हुए प्रशासन बेहद चौकन्ना है और त्वरित फैसले किए गए हैं. हालात पर काबू पाने के लिए डीजीपी मुख्यालय से अतिरिक्त फ़ोर्स भेजी गई. इसके तहत पीएसी और आरआरएफ की एक-एक कंपनी कानपुर भेजी गई है.
कानपुर: महर्रम जुलूस के दौरान यूपी के तीन जिलों से हिंसा की खबर आ रही है. कानपुर में रूट बदले जाने के बाद हिंसा भड़की, आगजनी और फायरिंग की गई. वहीं बलिया में भी हिंसा और आगजनी के बाद कर्फ्यू लगा दी गई है. कुशीनगर में जुलूस के दौरान अराजक तत्वों ने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने हंगामा किया.
कानपुर की स्थिति
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शहर कानपुर में मुहर्रम के जुलूस को लेकर बवाल हुआ है. रूट बदलने की वजह से हुए विवाद के बाद आगजनी और फायरिंग की घटनाएं घटी हैं. प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे हैं.
इस हिंसा, झड़प, आगजनी और फायरिंग में 5 लोग घायल हुए हैं.
मुहर्रम के जुलूस को लेकर ये बवाल कानपुर के जूही और कल्याणपुर थानाक्षेत्र में हुआ है. ABP न्यूज़ के लखनऊ संवाददाता पंकज झा के मुताबिक अफसोसनाक बात ये है कि इस तरह की घटना की आशंका इंटेलिजेंस पुलिस ने कानपुर की डीआईजी सोनिया सिंह को पहले ही दी थी और उन्हें अलर्ट किया था.
वारदात और मौके की संगीनी को देखते हुए प्रशासन बेहद चौकन्ना है और त्वरित फैसले किए गए हैं. हालात पर काबू पाने के लिए डीजीपी मुख्यालय से अतिरिक्त फ़ोर्स भेजी गई. इसके तहत पीएसी और आरआरएफ की एक-एक कंपनी कानपुर भेजी गई है.
ताज़िया के जुलूस के दौरान एक पक्ष को कथित तौर पर जो रूट अलॉट किया गया था, उसपर न जाकर दूसरे रूट पर जाने से दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद हिंसा और आगजनी हुई. फिलहाल हालात तनावपूर्ण हैं.
बिहार की स्थिति
बिहार के जमुई जिले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए. इलाके में तनाव को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में पुलिस के जवान इलाके में गश्त कर रहे हैं. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि जिले के मसौढ़ी चौक पर शनिवार को दो पक्षों के बीच मामूली कहानसुनी हो गई थी. इसके बाद रविवार को एक विशेष समुदाय के लोगों ने ताजिए जुलूस के दौरान आगजनी कर दी. इस पर दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है. इसमें पुलिसकर्मियों सहित कुछ लोग घायल हुए हैं.
इसी तरह बलिया जिले के सिकंदरपुर कस्बे में शनिवार रात दो संप्रदाय के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के मारपीट और पथराव हुआ है. हिंसा की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. दोनों पक्षों के करीब छह लोग घायल बताए जा रहे हैं. तनाव को देखते हुए सिकन्दरपुर बाजार मे कर्फ्यू लगाया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक, बलिया में शनिवार को दशहरा मेले में हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद रविवार को मोहर्रम के ताजिया के दौरान एक समुदाय के लोग उग्र हो गए. दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ. नाराज लोगों ने दुकान और कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. हिंसा की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मुस्तैद हो गया. इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया.
पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज के साथ ही हवाई फायरिंग की है. हिंसा करने वालों पर आंसू गैस के गोले दागे गए. इसके बाद स्थित को नियंत्रण में कर लिया गया. पुलिस और अर्धसैनिकबलों के जवान इलाके में गश्त कर रहे हैं. डीआईजी, एसएसपी, एसपी, डीएम सहित आलाधिकारी मौके पर जमे हुए हैं. हालात काबू में, लेकिन तनाव बना हुआ है.
पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा में ताजिये का जुलूस जब निर्धारित रास्ते से हटा तो एक समुदाय के कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव किया. दो कारों और चार मोटरसाइकिलों को आग लगा दी गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. इस हिंसा में अब तक तीन लोग घायल हुए हैं.
http://aajtak.intoday.in/embed/7b52b7b