नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जेडीयू-भाजपा और लोजपा से 26 नए मंत्रियों ने शपथ ली, नीतीश कैबिनेट में एक महिला को मिली जगह |
बीजेपी और सहयोगी पार्टी के कोटे से 12 और जेडीयू के कोटे से 14 मंत्री बनाए गए हैं. यानी कुल 26 मंत्री शपथ लिए हैं |
तेजस्वी यादव का कहना है की ये पहले से तय था अचानक कुछ नहीं हुआ है बीजेपी अपने खेल में सफल हो गयी|
लालू यादव: नितीश मेरा छोटा भाई है , जिसको अपना माना वो बेगाना हो गया, नितीश ने पीठ में छुरा भोका है।
दो दिवसीय पुरानी नीतीश कुमार कैबिनेट का शनिवार को विस्तार किया गया। शुक्रवार को एक दिवसीय विशेष विधानसभा सत्र में फर्श टेस्ट जीतने वाले कुमार ने अपनी टीम में 26 मंत्रियों को शामिल किया। शपथ ग्रहण-शपथ राजभवन में हुई।
बिहार में नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, इसके तहत राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. सबसे पहले बिजेंद्र कुमार यादव (जेडीयू) ने मंत्रीपद की शपथ ली, जोकि पिछली सरकार में वित्त मंत्री थे. इनके बाद प्रेम कुमार (बीजेपी), राजीव रंजन सिंह (जेडीयू) ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की.
इनके बाद नंद किशोर यादव (बीजेपी), श्रवण कुमार (जेडीयू), रामनारायण मंडल (बीजेपी), जय कुमार सिंह (जेडीयू), कृष्णनंदन वर्मा (जेडीयू), प्रमोद कुमार (बीजेपी), महेश्वर हजारी (जेडीयू), शैलेश कुमार (जेडीयू), विनोद नारायण झा (बीजेपी), सुरेश शर्मा (बीजेपी), विजय सिन्हा (बीजेपी), कुमारी मंजू वर्मा (जेडीयू), संतोष निराला (जेडीयू), खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद (जेडीयू), राणा रणधीर सिंह (बीजेपी), विनोद कुमार सिंह (बीजेपी), कृष्ण कुमार ऋषि (बीजेपी), मदन साहनी (जेडीयू), कपिल देव कामत (जेडीयू), दिनेश चंद्र वर्मा (जेडीयू), रमेश ऋषिदेव, बृजकिशोर बिंद (बीजेपी), पशुपति पारस (लोजपा) ने मंत्री पद की शपथ ली.
जीतनराम मांझी व उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को मंत्री परिषद में जगह नहीं मिली है।
सूत्रों की मुताबिक ये पता चला है की आने वाले कुछ ही दिन में मंगल पाण्डेय भी नितीश मंत्रिमंडल में शपथ लेंगे।
राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी नए मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि बिहार कैबिनेट में अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले कैबिनेट विस्तार में बाकी बचे विभागों का बंटवारा किया जाएगा.