दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहा है | क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा | देश की जनता की सरकार से अपील, ये गुंडागर्दी ख़त्म हो, कब तक माँ बहने बहु बेटियों पर अत्याचार होता रहेगा | इसलिए शख्त से शख्त कदम उड़ाया जाये |
ब्रेकिंग न्यूज़ – मुस्लिम समाज के ही कुछ हैवानो ने हैवानियत दिखाई अपने ही समाज के माँ और बेटी पर, जब माँ ने अपने बेटी को बचने के लिए आवाज उठाई तो माँ का सर मुंडवा दिया हैवानो ने.
बिहार रिपोर्ट – तजा खबर – वैशाली के भगवानपुर से है जहां बिहारी गांव (यूँ कहें मिनी पाकिस्तान बनाने पर तुले ) में कुछ मनचलों मोहमद खुर्शीद और उसके साथियों ने एक युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया वही विरोध करने पर तालिबानी कार्रवाई करते हुए युवती और उसकी माँ की सरेआम सर मुड़वा दिया गया। यही नही आरोपियो ने मां बेटी की बेरहमी से पिटाई भी की ।
और अत्याचार का सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि आरोपियों द्वारा दोनों मां बेटी को सरेआम गांव में घुमाया भी गया | हैरान करने वाली बात यह है सभी आरोपी इसी गांव के रहने वाले हैं जिसमें एक वार्ड सदस्य भी शामिल है लेकिन गांव में इन दोनों मां बेटी के साथ हुए अत्याचार के दौरान गांव वाले तमाशबीन बने रहे इस मामले में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है |


वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त वार्ड सदस्य खुर्शीद समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है |
पीड़ित मां बेटी का कहना है कि पड़ोस के ही रहने वाले मनचलों ने अपनी मनमानी करना चाहा और विरोध करने पर मां बेटी के साथ सरेआम अत्याचार की गई | इधर पुलिस ने भी मामले को गंभीर बताया है और कहा है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा इधर इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है….