आर के श्रीवास्तवा के नाईट क्लास मॉडल का अध्ययन कर रहे अभिभावक सहित शैक्षणिक संस्थाएं-
मैथमेटिक्स गुरु के नाईट क्लास की चर्चा अभिभावक सहित शैक्षणिक संस्थाओ में खूब हो रहा। आरके श्रीवास्तवा के नाईट क्लास के मॉडल को जानने और समझने के लिए अभिभावक सहित शिक्षक भी उनके क्लास में बैठते है की कैसे आरके श्रीवास्तवा पूरे रात लगातार 12 घण्टे विद्यार्थियों को पूरे अनुसाशन के साथ मैथमेटिक्स का गुर सीखा रहे। इस शनिवार भी आरके श्रीवास्तवा ने स्थानीय शहर के विन्यदा एकेडमी के वर्ग 9 के बच्चो को पूरे रात लगातार 12 घण्टे तक नॉन स्टॉप मैथमेटिक्स और साइंस का गुर सिखाया। जिसे देखने और समझने के लिए अभिभावक और संस्था के शिक्षक भी पूरे रात क्लास में बैठकर आरके श्रीवास्तवा के नाईट क्लास मॉडल को समझे। सुबह क्लास खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स के माता पिता इस बात से काफी चकित थे की मेरा बेटा-बेटी घर पर एक घण्टे भी ठीक से पढ़ नही पाते उन्हें आरके श्रीवास्तव ने लगातार पूरे रात 12 घण्टे तक अनुसाशन के साथ बैठाकर मैथमेटिक्स का गुर सिखाया। शनिवार को विन्यदा एकेडमी में पूरे रात 12 घण्टो तक बच्चो को मैथमेटिक्स का गुर सिखाया गया। उन्हें सेल्फ स्टडी के प्रति प्रेरित किया गया कि कैसे आप पूरे रातभर पढ़ सकते है। नाईट क्लास का यह प्रारूप विन्यदा एकेडमी अपने ब्रांड एम्बेसडर आरके श्रीवास्तवा के नेतृत्व में प्रत्येक शनिवार को चला रहा है। आर के श्रीवास्तव के नाइट क्लास के रूप मे लगातार पूरे 12 घंटे बच्चों को शिक्षा देने के मुहिम अब देशव्यापी रूप लेने लगा है. रोहतास निवासी आर के श्रीवास्तव के नाइट क्लास को देखने अभिभावक भी पहले दिन आते है की मेरा बेटा एक घंटे भी घर पर ठीक से पढ़ने नही बैठता.
आखिर पूरे रात कैसे आर के श्रीवास्तव इसको बैठाकर गणित का गुर सिखाते है. आर के श्रीवास्तव को देश के विभिन्न राज्यों के शैक्षणिक संस्थाएँ गेस्ट फैक्लटी के रूप मे अपने यहाँ शिक्षा देने के लिए बुलाती है. शिक्षक भी बच्चों के साथ आर के श्रीवास्तव के क्लास लेने के तरीकों को समझने के लिए क्लास मे बैठते है की कैसे पूरे रात अनुशासन मे बच्चों को पढ़ाया जा सकता है.
क्लास देखकर बच्चे सहित शिक्षक भी श्रीवास्तव को धन्यवाद देते है की पढ़ाने की ऐसी कला सारे शिक्षकों मे आ जाये तो कोई बच्चा शिक्षा से अपने को दूर नही कर पायेगा. और सफलता उसके कदम चूमेगी. वे बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही गणित में बहुत अधिक रुचि थी जो नौंवी और दसवी तक आते-आते परवान चढ़ी.कई रास्ट्रीय स्तर के अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके है.
आर के श्रीवास्तवा की बचपन भी काफी गरीबी से गुजरा है. परन्तु अपने कड़ी मेहनत, उच्ची सोच, पक्का इरादा के बल पर आज देश मे मैथमेटिक्स गुरु के नाम से मशहूर है.वे कहते हैं कि मेरे जैसे देश के कई बच्चे होंगे जो पैसों के अभाव में पढ़ नहीं पाते.आर के श्रीवास्तवा अपने छात्रों में एक सवाल को अलग-अलग मेथड से हल करना भी सिखाते हैं. वे सवाल से नया सवाल पैदा करने की क्षमता का भी विकास करते हैं.
क्या है आरके श्रीवास्तवा का सपना –
श्रीवास्तवा ने बताया कि मेरा सपना है वंडर किड्स प्रोग्राम को वृहत रूप देना। विन्यदा एकेडमी के ब्रांड एम्बेसडर आरके श्रीवास्तवा के शैक्षणिक आँगन से वंडर किड्स बच्चो का फौज तैयार हो रहे है। यहाँ पर प्रारम्भिक क्लास से स्टूडेंट्स को विधिसम्मत गणित, भौतिकी और रासायनिकी की शिक्षा दी जाती है। जिसमे काफी सफलता मिल रहा है। विन्यदा एकेडमी के ब्रांड एम्बेसडर आरके श्रीवास्तवा के शैक्षणिक आँगन में पढ़ रहे रोहित पटेल, ऋषव पांडेय सहित बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जो क्लास 5 में पढ़ते है परन्तु 10वी ,11 वी ,12 वी तक के पेपर को हल करने का माद्दा रखते है.ऐसे बच्चो का फौज तैयार किया जा सके ताकि इन्ही बच्चो के ज्ञान के बदौलत भारत विश्वगुरु बन पाए।