हरियाणा के पानीपत की जनता करे गुहार पानीपत बने बिहार ‘ जैसे बिहार में शराब बंदी हुई है वैसे ही हरियाणा में भी शराब बंदी बहुत जरूरी हो गयी है |’
बच्ची की न्यूड बॉडी सुबह आर्य नगर के कुएं में मिली
वहां शराब और बीयर की दो-दो बोतलें भी पड़ी थीं
मासूम के साथ नशे में दरिंदगी की आशंका जताई जा रही है
कार्रवाई के बदले पुलिस अफसर 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे
बिहार रिपोर्ट: पानीपत: परिजनों का कहना है कि 4 साल की मासूम को बदमाशों ने किडनैप कर लिया था, जिसके बाद बच्ची के माता पिता ने पुलिस को सारा बात बताई और मदद के लीये पुलिस की सहायता मांगी, बच्ची के माता पिता ने कहा कि अगर पुलिस बेटी को ढूंढने की कोशिश करती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती। कार्रवाई के बदले पुलिस अफसर 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे। बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर गहरे जख्म मिले हैं। माना जा रहा है कि हत्या के पहले उसके साथ दरिंदगी हुई है। ‘बॉडी के पास मिलीं शराब की बोतलें’
मीडिया को पुलिस ने बताया की बच्ची की बॉडी सुबह आर्य नगर के कुएं में मिली। वहां शराब और बीयर की दो-दो बोतलें भी पड़ी थीं। बच्ची के गले में सफेद कपड़ा बंधा हुआ था। मासूम के साथ नशे में दरिंदगी की आशंका जताई जा रही है।
दूसरी ओर, सिविल हॉस्पिटल के डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया, ‘मासूम की बॉडी देखकर लगता है कि हत्या 36 से 48 घंटा पहले हुई।’ यानी कि 17 सितंबर को अपहरण होने के बाद बच्ची दो दिन तक जिंदा थी। इसके बाद ही बदमाशों ने उसके साथ दरिंदगी की। पोस्टमार्टम के लिए बॉडी रोहतक के हॉस्पिटल में भेजी गई है।
पानीपत की जनता PM मोदी जी से अपील कर रही है की पानीपत को शराब मुक्त किया जाये, और ऐसे दरिंदे को फांसी के सिवा और कोई सजा न दिया जाये |
बच्ची के माता-पिता काम के सिलसिले में 12 साल पहले यूपी के फर्रुखाबाद से बलजीत नगर आ गए थे। पिता फैक्ट्री में सिलाई करते हैं। बीते रविवार शाम को लाइट जाने के बाद पेरेंट्स बेटी के साथ घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान एक पड़ोसी ने बर्गर लाकर बच्ची को दे दिया। थोड़ी देर नजर हटते ही वह गायब हो गई। बच्ची के माता पिता रातभर बच्ची का तलाश किये, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं कला।
बच्ची के माता पिता अगले दिन सुबह बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने बलजीत नगर चौकी पहुंचे, वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मां का आरोप है कि एएसआई काफी देर तक हमें धमकाता रहा। उसने कहा कि तुम लोग बच्चे पैदा करके सड़क पर छोड़ देते हो। बाद में एएसआई ने कार्रवाई के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
रिश्वत न देने के वजह से हो रही निर्मम हत्या, PM मोदी बता दें की क्या इनके लिए है कोई धारा, ऐसे रिश्वत खोरो को क्या किया जाये, क़ानूनी करवाई में फिर से मांगी जाएगी रिस्वत तो रिस्वत दें या फिर जनता की अदालत में किया जाये इसका फैसला