
पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और डीएमके राज्यसभा सांसद कनिमोई समेत 17 आरोपियों को 2जी घोटाले मामले में पटियाला हाउस कोर्ट की सीबीआई विशेष अदालत ने छह साल की सुनवाई के बाद आज दिनांक 21 December 2017 को बरी कर दी है |
कहते है की दुःख की आंसू सबको दीखता है लेकिन क्या कभी खुसी की माहौल में भी आँशु निकल आते है, तो ये सच है आज 2जी घोटाले मामले में पटियाला हाउस कोर्ट की सीबीआई विशेष अदालत ने छह साल की सुनवाई के बाद आज दिनांक 12 दिसंबर 2017 को सुबह जब कोर्ट ने इस मामले में जुड़े सभी आरोपियों को बरी की आदेश दी तो कोर्ट में जज द्वारा दिए हुए फैसले को सुन कर डीएमके राज्यसभा सांसद कनिमोई खुसी की आंसू रो पड़ी।
अदालत के फैसले के बाद कपिल सिब्बल ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर हमारा ‘जीरो लॉस’ का दावा सिद्ध हो गया और ये मामला संसद में उठाएंगे.
2-जी घोटाले के सभी अभियुक्तों के नाम…
1. ए राजा
2. सिद्धार्थ बेहुरा
3. आरके चंदोलिया
4. शाहिद उस्मान बलवा
5. विनोद गोयनका
6. मैसर्स स्वान टेलीकॉम *प्राइवेट* लिमिटेड (अब मैसर्स एतिसलात डीबी टेलीकॉम *प्राइवेट* लिमिटेड)
7. संजय चंद्रा
8. मैसर्स यूनीटेक वायरलैस *तमिलनाडु* लिमिटेड
9. गौतम दोषी
10. सुरेंद्र पिपारा
11. हरि नायर
12. मैसर्स रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड
13. आसिफ बलवा
14. राजीव अग्रवाल
15. करीम मोरानी
16. शरद कुमार
17. कनिमोई करुणानिधि