जम्मू: 18 अक्टूबर को वैष्णो देवी जा रहे सैकड़ों श्रद्धालु दहशत में आ गए, जब उन्होंने जम्मू के कटरा स्टेशन पर करीब 15 फीट लंबा अजगर को देखा.
कहते है की माँ के दरबार में सच्चे मन से जो भी जाता है उनकी माँ सभी मुरदे पूरी करती हैं, और अपने भक्तो की रक्षा हमेसा माँ करती है, और ऐसा ही हुआ जब जम्मू के कटरा स्टेशन पर 15 फीट लंबा अजगर एक पोल से लटका हुआ श्रद्धालुओं को दिखा तो वो सहम गए ‘बहुत’ डर गए लेकिन सायद अजगर भी माँ के दरबार में आने के बाद माँ के भक्ति में दुब सा गया हो वैसे अजगर पोल में लिपटता रहा और श्रद्धालुओं में से कुछ श्रद्धालु वीडियो लेने लगे और तुरंत ही वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई| ताकि कोई अनहोनी न हो. स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को इस विशाल अजगर को पकड़ने में मदद की. बाद में इसे जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया गया |
अजगर का वीडियो व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो दिवाली से ठीक एक दिन पहले 18 अक्टूबर का है.

जम्मू: वैष्णो देवी जा रहे सैकड़ों श्रद्धालु उस समय दहशत में आ गए