
दैनिक भास्कर के सब ब्यूरो “अजीत कुमार सिंह”
बिहार के रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित दैनिक भास्कर के सब ब्यूरो “अजीत कुमार सिंह” ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा से शुरु किया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरआत करने के साथ ही यह पत्रकार उनके अभियान के हिस्सा बन गया है |
उन्होंने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को पत्र भेज कर बेटे के हाथों कराने वाले सारे रस्म को बेटियों से भी कराने के पहल की है उन्होंने कहा है, कि यदि बेटे जो रस्म अदायगी करते है, वह बेटियों से कराई जाती है, तो बहुत हद तक बेटी बचाने के अभियान को सफलता मिल सकता है।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, को भी पत्र भेजकर लिखा है कि प्रधानमंत्री जब दिल्ली के लाल किला से डॉक्टरों से बेटी को बचाने की अपील करते है तो यह निश्चित तौर पर साधारण बात नही हो सकती है इसलिए सरकारी स्तर पर भी धर्मगुरुओं के माध्यम से बेटे वाली रस्म बेटियों से कराने की पहल कराई जाती है तो बेटे बेटी में फर्क को मिटाया जा सकता है उनकी खुद तीन बेटी है वह कहते है कि बड़ी बेटी के तिलक के रस्म छोटी बेटी अदायगी करेगी इसी उनके जीवन के बीच जो भी रस्म बेटे करते है उसे वह अपनी बेटियों से कराएंगे।
उनके इस पहल की प्रशंसा गूगल बॉय कौटिल्य पंडित के गुरु आर के श्रीवास्तव, कैमुर के बहुचर्चित डिजिटल मार्केटिंग सलाहकार चंदन श्रीवास्तव, करुणा अस्पताल के डॉक्टर कामेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर सोनम सिंह ने की है। पत्रकार अजीत से पूछे जाने पर कहा कि देश के सांसद इसके लिए लोकसभा और सभी राज्यों के विधायक विधानसभा में यदि आवाज उठाते है कि धर्मगुरुओं के माध्यम से बेटे से कराने वाले रस्मो को बेटी से कराने की कार्य शुरु कराया जाय तो वह दिन दूर नही जब बेटे बेटी के बीच के फर्क हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।
बिहार के पत्रकार दैनिक भास्कर के सब ब्यूरो अजीत कुमार सिंह धर्मगुरुओं से बेटी बचाने की कर रहे पहल