NIT Faridabad: आज दिनांक 15-09-2019 को माननीय विधायक (NIT – 86, Faridabad) श्री नागेन्द्र भड़ाना जी ने सूर्य मंदिर (वार्ड नं 10, ए ब्लॉक डबुआ कॉलोनी) के प्रांगण में छठ घाट और सूर्य मंदिर के बॉउंड्री वॉल का शिलान्यास किया।
छठ पर्व पुर्वांचल के लोगो का एक महापर्व है।
वार्ड नं 10 के पार्षद श्री मनवीर भड़ाना ने उपरोक्त कार्य को जल्द से जल्द सम्पन कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सूर्य मंदिर कमेटी के सदस्य – आचार्य श्री मदन मोहन पाण्डेय, अम्बरीष पाण्डेय, जयनाथ झा, यशवंत राय, अखिलेश कुमार, विनोद राय, सोनू कुमार, रूपेश कुमार, सुजीत कुमार, राधेमोहन शर्मा, रोहतास कुमार, अजय अत्री इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
माननीय विधायक श्री नागेंद्र भड़ाना द्वारा सूर्य मंदिर व छठ घाट का सौन्द्रिय करण का शिलान्यास किया गया