
6 युवाओं विदेश भेजने वाले एक एजेंट ने लाखों रुपये वेतन मिलने का लालच देकर सिंगापुर के बदले मलेशिया भेज दिया। यह खुलासा उस समय हुआ जब तारापुर SDPO रमेश कुमार को विदेश से मुक्त होकर तारापुर पहुंचे युवाओं ने अपनी पीड़ा सुनाई. गौरतलब है कि SDPO की पहल पर ही मलेशिया में फंसे रहे युवकों की वतन वापसी हो सकी है। SDPO ने बताया कि तारापुर के रहने वालेअमित कुमार, मुंगेर बनौधा के मोहम्मद फिरोज आलम, मोहम्मद इरफान , मोहम्मद मोहित, बाकरपुर के मोहम्मद तौसीफ और मोहम्मद सरफराज आलम को विदेश भेजने वाले एक एजेंट ने लाखों रुपये वेतन मिलने का लालच देकर मलेशिया भेज दिया. इन्हें झांसा दिया गया कि मलेशिया में मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिलेगा।
माँ कामाख्या देवी कटराकलां कैमूर बिहार में प्रथम दिन नवरात्रि से कलस यात्रा जलभरी के साथ नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ का विराट आयोजन किया जा रहा है।
6 अप्रैल “6 April“ को जलभरी के साथ माँ कामाक्षी देवी मंदिर परिसर में महायज्ञ प्रारंभ होगा जो 13/04/2019 को भंडारा के साथ पूर्ण होगा |
नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में आप सभी श्रद्धालु भक्त जन माँ कामाख्या देवी के दर्शन करें और यज्ञ में सहभागी बनें |
पूज्य श्री गोधाम पधारे ब्रमलिन महन्त 1008 श्री वशिष्ठ नारायण यति जी महाराज के स्नेह पात्र अयोध्या से पधारे संत दास जी महाराज के उपस्थिति में नौ दिन चलने वाले इस महायज्ञ में आएं हुए श्रद्धालु भक्तों को रामकथा एवं देवी कथा रसपान कराने वाले उत्तर प्रदेश READ MORE