
ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी कुमार आशीष ने मंगलवार देर रात एसपी सादी वर्दी में ही स्थिति का जायजा लेने निकल पड़े। एनएच 31 पर फरिगगोड़ा और बहादुरगंज मोड़ के निकट, बहादुरगंज और गलगलिया स्थित चेकपोस्ट पर उन्होंने स्वयं वाहनों की जांच की। देर रात एसपी को स्वयं वाहन चेकिग करता देख पूरे पुलिस महकमे के साथ साथ ओवरलोड वाहन चालकों और इंट्री माफियाओं के बीच हड़कंप मच गई। जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी भी सदल बल के साथ वाहन चेकिग के लिए निकल पड़े। नतीजतन गत 48 घंटे में पुलिस ने लगभग दो दर्जन बालू, गिट्टी और बेडमिशाली लदे ओवरलोड वाहनों को जब्त कर लिया।
बालिग हो गए हैं तो आपके लिए यह बहुत ही जरूरी खबर है। बालिगों के लिए यह सुनहरा मौका है। जी हां, लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने वोटर बनने का अवसर दिया है। इसके लिए अपने बीएलओ को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल करें और निर्धारित फॉर्म-6 को भरें। कागजी खानापूर्ति के बाद वोटर बन जाएंगे READMORE
माँ कामाख्या देवी कटराकलां कैमूर बिहार में प्रथम दिन नवरात्रि से कलस यात्रा जलभरी के साथ नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ का विराट आयोजन किया जा रहा है।
6 अप्रैल “6 April“ को जलभरी के साथ माँ कामाक्षी देवी मंदिर परिसर में महायज्ञ प्रारंभ होगा जो 13/04/2019 को भंडारा के साथ पूर्ण होगा |
नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में आप सभी श्रद्धालु भक्त जन माँ कामाख्या देवी के दर्शन करें और यज्ञ में सहभागी बनें |
पूज्य श्री गोधाम पधारे ब्रमलिन महन्त 1008 श्री वशिष्ठ नारायण यति जी महाराज के स्नेह पात्र अयोध्या से पधारे संत दास जी महाराज के उपस्थिति में नौ दिन चलने वाले इस महायज्ञ में आएं हुए श्रद्धालु भक्तों को रामकथा एवं देवी कथा रसपान कराने वाले उत्तर प्रदेश READ MORE