GST ईमानदारी के अभियान का हिस्सा, शौचालय का नया नाम इज्जतघर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चारों ओर जनसैलाब नजर आ रहा है. मैं धूप में खड़े लोगों से क्षमा चाहता हूं. पीएम ने कहा कि मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बहुत बधाई देता हूं कि जो उन्होंने पशुधन आरोग्य मेले की शुरुआत की. यहां 1700 पशु अलग-अलग जगह से आए हैं.इस मेले से हमारे किसान को फायदा होगा. पीएम ने कहा मैंने गरीबी देखी है, मैं नहीं चाहता देश की आने वाली पीढ़ी गरीबी देखे. कोई गरीब अपनी संतानों को विरासत में गरीबी नहीं देना चाहता है.
विपक्ष पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक के लिए काम करना कुछ लोगों का स्वभाव है, लेकिन हमारे लिए दल से बड़ा देश है. अब तक पशुधन के लिए काम नहीं किया गया था. पशुपालन और दूध उत्पादन से नई आर्थिक क्रांति का जन्म होगा. 2022 में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होंगे सो आजादी के दीवानों का सपना पूरा करने का संकल्प लें और 5 साल में संकल्प सिद्ध करें. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प है.
स्वच्छता मेरे लिए पूजा है: पीएम मोदी ने स्वच्छता को लेकर कहा कि बीमारियां बढ़ाने का काम गंदगी करती है. आरोग्य के लिए स्वच्छता जरूरी है.
यूरोप के एक देश जितने घर बनाने हैं: पीएम ने कहा कि हमने मुश्किल काम का बीड़ा उठाया, मैं मुश्किल काम नहीं करूंगा तो कौन करेंगा. 2022 तक हर गरीब को घर देना है. हमें करोड़ों घर बनाने हैं,
शौचालय सचमुच इज्जत घर: पीएम ने कहा- मैं आज शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रखने गया था वहां मैंने देखा कि उन्होंने शौचालय का नाम इज्जतघर दिया हुआ है. मुझे बहुत अच्छा लगा.
काशी की स्ट्रीट लाइट में एलईडी लगने से 13 करोड़ बचे, वह रुपया नागरिकों के विकास में काम आएगा.
जनता के पैसे का इस्तेमाल जनता के लिए होगा, हमने ईमानदारी का अभियान चलाया है और जीएसटी भी इसी का हिस्सा है.
पीएम मोदी ने पशुधन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया,पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद थे.
योगी ने कहा कि पीएम मोदी वैश्विक नेता हैं. उन्होंने दुनियाभर में देश का सम्मान बढ़ाया. पीएम के मार्ग दर्शन में आवास योजना पर काम चल रहा है. 6 महीने में हमने 8 लाख लोगों को घर दिया. आज 15 हजार लोगों को घर का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. गांवों में शौचालय के लिए 12 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.