बिहार रिपोर्ट पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है। नीतीश कुमार जी ने छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। और सुशील कुमार मोदी जी जो अभी तक बीजेपी के ही नेता थे डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लिए है |
बिहार रिपोर्ट: शपथ लेने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार के जनहित में जो भी फैसला लेना पड़ेगा, उसे लेने में संकोच नहीं करेंगे।
बिहार रिपोर्ट ये भी पढ़ें– नीतीश ने ली छठी बार सीएम पद की शपथ, सुशील कुमार मोदी बने डिप्टी सीएम
विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर नीतीश कुमार ने कहा कि वक्त आने पर सबको जवाब दिया जाएगा। कौन क्या कह रहा है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, फिलहाल बिहार के विकास के लिए काम करना है।
वहीं, सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एक बार फिर बिहार में पुरानी टीम की वापसी हुई है। बिहार की तरक्की के लिए हमलोग मिलकर काम करेंगे। बिहार के विकास के केंद्र ने जो भी वादा किया है उसे पूरा करेगा।