प्रधानमंत्री मोदी के वडनगर पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत हुआ, नरेंद्र दामोदर दास मोदी को देखने के लिए जन सैलाब उमड़ गया, मानो शदियों बाद कृष्ण फिर से गोकुल आ गए हो.
आज PM मोदी जी ने ये साबित कर दिया की चाहे कितनी भी मुकाम पर कोई क्यों ना पहुंच जाये अपने पैतृक गांव के मिट्टी को कभी भूल नहीं सकता, क्यों की यही वो पूंजी है, जिसको लाखो दौलत ही क्या पुरे जिंदगी के कमाए हुए पैसो से भी ख़रीदा नहीं जा सकता|
बचपन के वो मित्र, गांव की पगडण्डी, वो खेत खलिहान जहा दोस्तों के साथ खेलना, वो स्कूल जहा तालीम हासिल की, और अपने से बड़ो को आदर करना सिखाने और भविस्य के बारे में बार बार रास्ता दिखने वाला वो स्कूल के शिक्षक, स्कूल में बनाये हुए वो पुराने दोस्त, स्कूल के रास्ते में वो चाचा की दुकान, स्कूल के फक्शन में जितने वाला वो जज्बा कभी नहीं भूलता कोई, और आज PM दामोदर दास मोदी जी ने अपने बिजी दिनों में भी अपने पैतृक गांव वडनगर पहुंच कर वो पुराने यादें ताजा कर लीये है, और केवल मोदी जी ही नहीं बल्कि उनके साथ के स्कूल और गांव के दोस्तों का भी आज मोदी जी को देख कर पुराने दिन याद आ गए होंगे |
PM नरेंद्र दामोदर दस मोदी जी को आज वो गजल याद आ गया…
“ये दौलत भी ले लो ये सोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी |
मगर मुझको लौटा दो वो बचपन का साथी,
वो कागज की कस्ती वो बारिस का पानी || “
नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी वडनगर पहुंच कर सबसे पहले 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया, रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी अपने गाड़ी के मेन गेट पर खड़े हो कर जान सैलाब को हाथ हिला कर अपना खुसी लोगो में बाटा | फिर अपने वडनगर के स्कूल में पहुंचे जहा वो उन्होंने तालीम हासिल किया था | और स्कूल के मिट्टी को नमन किया फिर हटकेश्वर मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की, भोले नाथ को आरती दिखाए फूल माला अर्पण किये और प्रसाद भी लिए | मोदी जी का आस्था में बहुत विस्वास करते है जहा भी जाते है मंदिर जाना नहीं भूलते, भगवान् के सच्चे भक्त भी है मोदी जी | वडनगर में 500 करोड़ रुपये की लागत से बने जीएमईआरआस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी किया.
प्रधानमंत्री ने वडनगर में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किये और फिर पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी वडनगर रेलवे स्टेशन के पास जिस चाय की दुकान पर चाय बेचा करते थे उस जगह में गए और बीते दिनों को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का आँखे नम हो गयी, क्यों की ये वो जगह था जहा मोदी जी अपने पिता जी के कामो में हाथ बटाते थे, क्यों की तब बहुत गरीबी थी और केवल २ ट्रेन ही वडनगर स्टेशन से गुजरती थी, मोदी जी का स्कूल पास में होने के कारण मोदी जी स्कूल से समय समय पर अपने पिता जी के चाय के दुकान पर आ जाते थे और यात्रिओ को चाय दे कर उनका थकन दूर करते थे, मोदी जी बचपन से ही लोगो का सहायता करते आये है तभी आज एक भी छुट्टी नहीं लेते, बस काम और काम | वडनगर के स्टेशन पर पीएम के जीवन की कुछ झलकियों की एक प्रदर्शनी भी लगाई थी.
पीएम मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने गुजरात में अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन वडनगर में रैली की और कहा कि यह 2500 साल से जीवित शहर रहा है, आने वाले दिनों में यह टूरिस्ट सेंटर बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि प्राचीन काल में चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी वडनगर का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ हूं, इसी मिट्टी के संस्कारों की वजह से हूं.
पीएम मोदी वडनगर के बाद भरूच गए. वहाँ उधाना (सूरत) और जयनगर (बिहार) के बीच चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए और दौरे के पहले ही दिन प्रधानमंत्री ने 6000 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी की दरों में बदलाव पर लिए गए फैसलों ने छोटे और मंझोले कारोबार को राहत दी है, जिससे देशभर में 15 दिन पहले से दिवाली का माहौल है.
पीएम ने ‘इंद्रधनुष‘ कार्यक्रम के बारे में बताया और इस कार्यक्रम को अपनाने के लिए कहा. उन्होंन कहा, हमने दिल के मरीजों के लिए स्टंट की कीमतों में कटौती की. दवाओं की कीमतें कम करने के लिए हमने जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा दिया. मोदी जी ने कहा मुझे खुशी है कि पिछले एक साल में करीब 80-85 लाख गरीब प्रसूताओं को डॉक्टरों ने मुफ्त में दवा दी.
पीएम ने स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर जोर दिया और कहा की अगर स्वच्छता है तो बीमारी आने की हिम्मत नहीं करती है|