
बिहार के औरंगाबाद में छेड़खानी से तंग लड़की ने जब इसका विरोध किया तो मनचलों ने उसपर एसिड से हमला कर दिया। घटना औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना के हरदत्ता गांव के पास औरंगाबाद-डाल्टेनगंज मुख्य पथ पर रविवार को हुई।
तीन युवकों ने, जो बाइक से थे, साइकिल से कोचिंग में पढ़ने जा रही नौवीं की एक छात्रा को बीच सड़क पर रोका तथा उसपर एसिड फेंक दिया। घटना में छात्रा का शरीर पूरी तरह झुलस गया है। उसका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में चल रहा है। विदित हो कि एसिड की बिक्री को लेकर बनाए गए कड़े प्रावधान बिहार में लागू नहीं किए जा सके हैं। इस कारण यह गली-गली में बिक रहा है। अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं और इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस बाइक सवार मनचलों की पहचान में लगी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
माँ कामाख्या देवी कटराकलां कैमूर बिहार में प्रथम दिन नवरात्रि से कलस यात्रा जलभरी के साथ नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ का विराट आयोजन किया जा रहा है।
6 अप्रैल “6 April“ को जलभरी के साथ माँ कामाक्षी देवी मंदिर परिसर में महायज्ञ प्रारंभ होगा जो 13/04/2019 को भंडारा के साथ पूर्ण होगा |
नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में आप सभी श्रद्धालु भक्त जन माँ कामाख्या देवी के दर्शन करें और यज्ञ में सहभागी बनें |
पूज्य श्री गोधाम पधारे ब्रमलिन महन्त 1008 श्री वशिष्ठ नारायण यति जी महाराज के स्नेह पात्र अयोध्या से पधारे संत दास जी महाराज के उपस्थिति में नौ दिन चलने वाले इस महायज्ञ में आएं हुए श्रद्धालु भक्तों को रामकथा एवं देवी कथा रसपान कराने वाले उत्तर प्रदेश READ MORE