
विद्यामठ केदारघाट के नन्हे बटुकों को गणित का गुर सिखायेगे आर के श्रीवास्तवा

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी का काशी ( वाराणसी) प्रवास के दौरान मैथमेटिक्स गुरु आर के श्रीवास्तवा ने उनसे मिलकर आशिर्वाद प्राप्त किये। शंकराचार्य जी के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का भी आशीर्वाद आर के श्रीवास्तवा को मिला। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी ने आर के श्रीवास्तवा को श्री विद्यामठ के नन्हे बटुकों को गणित पढाने हेतु निमंत्रण दिया जिसे आर के श्रीवास्तवा ने सहर्ष स्वीकार किया और बताया कि यहाँ के नन्हे बटुकों को शिक्षा देना हमारे लिए सौभग्य की बात है। आर के श्रीवास्तवा ने बताया कि बेहतर राष्ट्र निर्माण हेतु कुशल शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबको बल देने की जरूरत है।
मैथेमैटिक्स गुरू आर के श्रीवास्तव
– विश्व प्रसिद्ध Google boy kautilya pandit के Guru रोहतास जिला निवासी आर के श्रीवास्तव को आज के समय मे देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाएँ देहरादून, दिल्ली , हरियाणा इत्यादि जगहों पर Guest faculty के रूप मे शिक्षा देने के लिए बुलाता है। देश सहित बिहार के प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , सोशल मीडिया मे पिछले कुछ वर्षों से मैथेमेटिक्स गुरू आर के श्रीवास्तव के नाम से मशहूर आर के श्रीवास्तव के द्वारा आर्थिक रूप से गरीबों की नहीं रूकेगी पढ़ाई अभियान चलाया जा रहा है जिसका लाभ से आज काफी गरीब बच्चे आइआइटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो मे जा चुके है।
बिक्रमगंज जैसे एक छोटे से शहर के आर के श्रीवास्तवा ने इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों के नन्हे सपनो को साकार करने की जदोजहद में लगे। आर के श्रीवास्तव की जिंदगी भी कम दिलचस्प नही है .बचपन के 5 वे साल में पिता पारसनाथ लाल के गुजरने से अनाथ हुए श्रीवास्तव को युवा अवस्था में भी एक जोरदार का झटका लगा .पिता के स्थान पर बड़े भाई शिव कुमार श्रीवास्तव का भी साथ 2014 में छूट गया जब उनकी हो गई पिता की मृत्यु से गांव राजपुर जमोढ़ी को छोड़ बिक्रमगंज बसा परिवार कभी कड़ी मुश्किलों से गुजर चुका है .आज इनके कड़े परिश्रम और गणित के प्रति लगाव से आर के श्रीवास्तव भी एक ब्रांड बनने की राह पर अग्रसर है। देश के प्रतिष्ठित लोग भी श्रीवास्तव का लोहा मान चुके है तथा मैथेमेटिक्स गुरू के आर्थिक रूप से गरीबों के नही रूकेगी पढ़ाई अभियान की सभी ने सराहना भी किया। राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविद , उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत , बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ,हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेंद्र हुड्डा जी, उतराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , प्रख्यात शिक्षाविद राज्यसभा सांसद आदरणीय आर के सिन्हा , देश के वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री रामबहादुर राय , योग गुरु बाबा रामदेव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम जी , WWE चैपियन द ग्रेट खली , ओलिम्पिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त , बहन अनिता कुण्डु जिसने चीन और नेपाल दोनों तरफ से एवरेस्ट फतह किया, देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पुत्रवधू नीरा शास्त्री से लेकर देश के महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह सभी ने मैथेमेटिक्स गुरू आर के श्रीवास्तव को उनके द्वारा शिक्षा मे दिये जा रहे निरंतर कार्यों की सराहना किया तथा मैथेमेटिक्स गुरू आर के श्रीवास्तव के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ सभी ने दिया।आर के श्रीवास्तव ने देश के पाठ्यक्रम मे सुधार को लेकर शिक्षा मंत्री तथा राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को ज्ञापन भी सौंप चुके है। सभी ने आर के श्रीवास्तव के बातों से सहमत होकर भविष्य मे नई शिक्षा पद्धति लाने की बातों पर सहमति प्रदान की है।