मैथमेटिक्स गुरु आर के श्रीवास्तव को मिली मानक उपाधि


बिक्रमगंज रोहतास – मैथमेटिक्स गुरु उर्फ़ गुरु ऑफ़ गूगल बॉय के नाम से मसहूर मैथमेटिक्स गुरु आर के श्रीवास्तव को अमेरिकी विवि ने शिक्षा में निरंतर किये जा रहे उत्कृस्ट कार्यो के लिए 12 दिसंबर 2017 को डॉक्टरेट की मानक उपाधि दी है |

दिल्ली के सम्राट होटल में 12 दिसंबर 2017 को किंग्स यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉक्टर सेल्विन के हांथो यह सम्मान मिला | अगले माह उन्हें अमेरिकी विवि के विजिट के लिए बुलाया गया है | समारोह के मुख्य अतिथि अमेरिकी विवि के प्रेसिडेंट सेल्विन, आल इंडिया अचीवर अवार्ड के संचालक अभिषेक बच्चन, मिसेज यूनिवर्स 2017 अनुपमा शर्मा, बॉलीवुड अभिनेता राजामुराद आदि लोग उपस्थित थे |
इस सम्मान से स्थानीय लोगों सहित आर के श्रीवास्तव के शिष्यों में ख़ुशी व्याप्त है |

