बक्सर(6/11/17) के बाद (आज दिनांक 9/11/17 को दूसरा रेल चक्का जाम किया जाएगा भभुआ रोड मोहनिया में) हम ये रेल चक्का जाम इसलिए कर रहे हैं ताकि ई० राहुल सिंह को न्याय मिल सके, और उनके हत्यारों को सज़ा मिल सके। हम पिछले 2.5महीनों से लगभग सभी संबंधित मंत्रियों से राजनेताओ से मिल चुके है। हम इस रेल चक्का जाम के माध्यम से अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाना चाहते है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई चाहते हैं Friends of Rahul
यह शौक नहीं मजबूरी है, अब रेलवे ट्रैक जाम जरूरी है।
घटना का विवरण
दिनांक 24 अगस्त 17 को ई० राहुल सिंह चम्बल एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे इसी बीच कुछ आरपीएफ के जवान और एक टीसी उस बोगी में आया और यात्रियों से अवैध तरीके से पैसे ले रहा था, जिसका वीडियो ई०राहुल सिंह बना रहे थे, इसी बात को लेकर ई० राहुल और आरपीएफ कर्मी, टीसी के बीच बहस हुई ई०राहुल को वीडियो क्लिप डिलीट करने को कहा गया राहुल ने वीडियो क्लिप डिलीट करने से मना कर दिया, उसके बाद आरपीएफ जवान और टीसी ने राहुल को बुरी तरह पीटा और पीटते हुए गेट तक ले गए… उसके बाद पीटते पीटते आरपीएफ जवान और टीसी ने राहुल को ट्रेन से घक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई हैं जीआरपी थाने महोबा(उत्तर प्रदेश) 7 आरपीएफ के लोग दोषी पाए गए हैं और एक टीसी दोषी पाए गए हैं लेकिन ग्रिपफ्तारी की जगह लाइन हाजिर कर दीया गया है सारे आरोपियों को।
बीते 24 अगस्त को मोहनिया भोखरी निवासी ई० राहुल सिंह की रेलवे पुलिश एवं टीटी द्वारा ट्रेन से फेख हत्या कर दी गयी थी। जिसके न्याय के लिए जगह-जगह कैंडल मार्च किया गया लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कुछ करवाई नही हुई। बीते 6nov को बक्सर-मुग़लसराय रेलवे ट्रैक को बक्सर में लोगो द्वारा प्रदर्शन कर विरोध जताया। बीते ढाई महीने में सरकार के हर नेताओ से मिला गया लेकिन हर कोशिश नाकाम दिखाई दे रही। राहुल के परिजनों एवं साथियों का कहना सरकार कब तक आश्वासन देगी और हम दौड़ते रहेंगे, हमारे साथ आंख मिचौली का खेल कब तक चलेगा। बक्सर रेलवे ट्रैक जाम करने के बाद भी मसला का हल नही निकला। इसके चलते एक बार पुनः भभुआ रोड(मोहनिया) रेलवे ट्रैक जाम करने के लिए लोगो ने ठाना है। जिसका समय 9/11/17 को दोपहर 3 बजे सुनिश्चित किया गया हैं। मांग पूरी नहीं की गई तो वह रेल हर जगह जाम करेंगे।
यह शौक नहीं मजबूरी है, अब रेलवे ट्रैक जाम जरूरी है।