आज होगा आखिरी टी-20 मुकाबला हैदराबाद के उप्पल के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बिच|
आज का ये क्रिकेट मैच बहुत रोमांचक होगा | भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सीरीज में एक मैच जीत चुकी है, इसलिए दोनों टीम की निगाहे जित की ओर होंगी| भारत की टीम के पास ये एक बड़ा मौका है जो इतिहास लिख सकती है, जो 70 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार सीरीज में मात देगी|
भारत के टीम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में ही T-20 सीरीज 3-0 से, 2017 टेस्ट सीरीज में 2-1 से और वनडे सीरीज 4-1 से हराया है. इस लिहाज से भारत के पास इतिहास बनाने का बहुत बड़ा मौका होगा |
दोनों टीम में खेलने वाले खिलाडी का नाम कुछ इस प्रकार है –
भारत टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंडया, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और अक्षर पटेल.
ऑस्ट्रेलिया टीम : डेविड वार्नर (कप्तान), एरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेसन बेहरेनडोर्फ, डैन क्रिस्टियन, नाथन कुल्टर नाइल, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टाय.