
बालिग हो गए हैं तो आपके लिए यह बहुत ही जरूरी खबर है। बालिगों के लिए यह सुनहरा मौका है। जी हां, लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने वोटर बनने का अवसर दिया है। इसके लिए अपने बीएलओ को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल करें और निर्धारित फॉर्म-6 को भरें। कागजी खानापूर्ति के बाद वोटर बन जाएंगे और आनेवाले चुनाव में मताधिकार का प्रयोग भी कर सकेंगे। दरअसल दो और तीन मार्च को मतदान केंद्रों पर लगने वाला कैंप रद्द कर दिया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर दीवार पर लिखवा दिया गया है। आप मोबाइल नंबर लेकर बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म-6 भरकर दें। आपका नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएगा।
आप विधानसभा स्तर पर तैनात किए गए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) के कार्यालय में फॉर्म-6 जमा कर सकते हैं। चाहें तो घर बैठे मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वा सकते हैं। इस वेबसाइट www. nvps.in पर ऑनलाइन आवेदन दें। नाम जोडऩे से लेकर किसी प्रकार की त्रुटि दूर कर सकते हैं। दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म-6 डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होगा।
माँ कामाख्या देवी कटराकलां कैमूर बिहार में प्रथम दिन नवरात्रि से कलस यात्रा जलभरी के साथ नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ का विराट आयोजन किया जा रहा है।
6 अप्रैल “6 April“ को जलभरी के साथ माँ कामाक्षी देवी मंदिर परिसर में महायज्ञ प्रारंभ होगा जो 13/04/2019 को भंडारा के साथ पूर्ण होगा |
नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में आप सभी श्रद्धालु भक्त जन माँ कामाख्या देवी के दर्शन करें और यज्ञ में सहभागी बनें |
पूज्य श्री गोधाम पधारे ब्रमलिन महन्त 1008 श्री वशिष्ठ नारायण यति जी महाराज के स्नेह पात्र अयोध्या से पधारे संत दास जी महाराज के उपस्थिति में नौ दिन चलने वाले इस महायज्ञ में आएं हुए श्रद्धालु भक्तों को रामकथा एवं देवी कथा रसपान कराने वाले उत्तर प्रदेश READ MORE