
बिहार कैसे डिजिटल होगा। स्कूलों में शिक्षकों की कमी से रखे कम्प्यूटर बेकार पड़े हैं। शिक्षा विभाग का दावा भी दिलचस्प नहीं है- कम्प्यूटर शिक्षा के नाम पर 126 करोड़ खर्च हो चुके हैं। अगर इतनी राशि खर्च हुई है, तो खुद व्यवस्था से जुड़े अफसर कठघरे में हैं। जिले के सरकारी हाईस्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा न केवल बेहाल है, बल्कि पूरे प्रदेश में 874 हाईस्कूलों में कम्प्यूटर की पढ़ाई बंद हो चुकी है। राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआइसी) के सहयोग से जिन विज्ञान विषय के शिक्षकों को कम्प्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग दिलायी गई थी, उन्हें स्कूलों में रखे कम्प्यूटर का ही इस्तेमाल करना नहीं आता, जबकि शिक्षकों को कम्प्यूटर ट्रेनिंग दिलाने के नाम पर 2.4 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। राज्य भर में 3321 कम्प्यूटर शिक्षकों के पद खाली हैं। मजेदार बात यह कि शिक्षा विभाग द्वारा जिन 2163 कम्प्यूटर शिक्षकों को बहाल किया गया था, उनमें 85 परसेंट शिक्षकों को कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज भी नहीं है।
बालिग हो गए हैं तो आपके लिए यह बहुत ही जरूरी खबर है। बालिगों के लिए यह सुनहरा मौका है। जी हां, लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने वोटर बनने का अवसर दिया है। इसके लिए अपने बीएलओ को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल करें और निर्धारित फॉर्म-6 को भरें। कागजी खानापूर्ति के बाद वोटर बन जाएंगे READMORE
माँ कामाख्या देवी कटराकलां कैमूर बिहार में प्रथम दिन नवरात्रि से कलस यात्रा जलभरी के साथ नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ का विराट आयोजन किया जा रहा है।
6 अप्रैल “6 April“ को जलभरी के साथ माँ कामाक्षी देवी मंदिर परिसर में महायज्ञ प्रारंभ होगा जो 13/04/2019 को भंडारा के साथ पूर्ण होगा |
नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में आप सभी श्रद्धालु भक्त जन माँ कामाख्या देवी के दर्शन करें और यज्ञ में सहभागी बनें |
पूज्य श्री गोधाम पधारे ब्रमलिन महन्त 1008 श्री वशिष्ठ नारायण यति जी महाराज के स्नेह पात्र अयोध्या से पधारे संत दास जी महाराज के उपस्थिति में नौ दिन चलने वाले इस महायज्ञ में आएं हुए श्रद्धालु भक्तों को रामकथा एवं देवी कथा रसपान कराने वाले उत्तर प्रदेश READ MORE