जिसका पैर कभी जमीन पर नहीं पड़ता था वो पिछले 5 दिन से पुलिस लॉकअप में मुजरिमो जैसे दिन बिता रही है , ये कोई और नहीं हनीप्रीत है जो खुद को बलात्कारी बाबा राम रहीम की मुँहबोली बेटी कहती है | इसके कई कारनामे मीडिया में आये दिन दिखाए जा रहे है लोग तरह तरह के बाते कर रहे है | क्या है पूरा सच, वो कौन सा राज है जिसको हनीप्रीत पिछले 5 दिन से पुलिस को नहीं बता रही |
38 दिन फरार रहने के बाद पुलिस बलात्कारी बाबा के मुँहबोली बेटी हनीप्रीत को गिरफ्तार किया और कोर्ट ने 6 दिन पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया, पिछले ५ दिन से हनीप्रीत पुलिस रिमांड में है और आज दिन सोमवार हनीप्रीत का आखिरी दिन है| और पुलिस बार बार हनीप्रीत से वो राज खोलने को प्रयत्न कर रही लेकिन हनीप्रीत चिल्ला कर बातो को दबा रही है |
‘बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी’ एक न एक दिन राज तो खोलना ही पड़ेगा, फिर हनीप्रीत की भी खैर नहीं|
पुलिस रिमांड में डॉक्टर को बुला कर हनीप्रीत का चेकअप कराया गया कही महलो की रानी हनीप्रीत को पुलिस रिमांड में जहरीले मच्छर तो नहीं काटे है, ‘कहते है जहरीले मच्छरों के काटने से डेंगू ‘बीमारी’ होने का असंका होता है |