प्रभु आपको वर्ष 2018 की सुबह की पहली किरण के साथ शुरु होने वाले नये साल मे हमेशा सुख, शांति, शक्ति, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, और स्वास्थ्य प्रदान करे

HAPPY NEW YEAR 2018
नये साल की ढेरो शुभ कामनाओं के साथ आप को और् आपके परिवार को BIHAR REPORT के तरफ् से नऐ साल कि हार्दिक शुभ कामनाऐ।
🙏💐🙏💐🙏
*सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने|*
*लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ||*
जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह यह नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो।
_*नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !*_
नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ:-
—————————————
समर्पित आपको ‘नव वर्ष’ की शुभकामना मेरी।
सफलता नित कदम चूमे यही सद्भावना मेरी॥
न ओझल हों कभी अपने रहें हर पल निगाहों में,
दूर हो जायं सब कंटक सुमन बिछ जायं राहों में,
प्रगति-पथ पर निरन्तर पग बढ़ें ये प्रार्थना मेरी।
समर्पित आपको ‘नव वर्ष’ की शुभकामना मेरी॥
तमन्नाएं हों सब पूरी कमी कोई नहीं खटके,
इरादे नेक-सुदृढ़ हों खुशी से घर-चमन महके,
भरे फूलों से दामन आपका यह अर्चना मेरी।
समर्पित आपको ‘नव वर्ष’ की शुभकामना मेरी॥
तरक्की के लगा कर ‘पर’ पहुंच जाओ सितारों तक,
उजाले ही उजाले हों गुले-गुलशन-बहारों तक,
जहाँ में नाम हो रौशन यही है वन्दना मेरी।
समर्पित आपको ‘नव वर्ष’ की शुभकामना मेरी॥
नव वर्ष अबकी बार जादू इस तरह कर दो,
बुझा कर आग नफरत की प्यार की भावना भर दो,
आप के स्वप्न हों पूरे यही है कल्पना मेरी।
समर्पित आपको ‘नव वर्ष’ की शुभकामना मेरी॥