जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी महाराज भी बलात्कारी बाबा निकले, पुलिस ने रेप के आरोप में हिरासत में ले लिया।
फलाहारी बाबा को सरकारी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया, करीब 66 घंटे के बाद आज ‘शनिवार’ 12 बजे अरेस्ट कर लिया गया|
अलवर: जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी महाराज को ‘उर्फ़-बलात्कारी बाबा‘ अलवर पुलिस ने रेप के आरोप में शनिवार को अरेस्ट कर लिया, कुछ ही दिन पहले balatkari बाबा के खिलाफ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की लड़की ने रेप का केस दर्ज कराया था। इसके बाद ढोंगी बाबा, छत्तीसगढ़ पुलिस के अलवर पहुंचने की खबर मिलते ही बाबा बुरी तरह घबरा गया और एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हो गया। पुलिस ने उसे प्राइवेट हॉस्पिटल से सरकारी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया है। इससे पहले, मधुसूदन सेवाश्रम के उस कमरे को सील कर दिया, जिसमें फलाहारी महाराज ‘उर्फ़-बलात्कारी बाबा’ रहता है। बताया जा रहा है कि इसी कमरे में लड़की के साथ रेप किया गया था।
बिहार रिपोर्ट: लड़की के परिवार वाले 25 साल से बाबा के भक्त है, पीड़िता ने पिछले दिनों लॉ की पढ़ाई के बाद इंटर्नशिप पूरा किया। इसके लिए उसे 5 हजार रुपए मिले। घर वाले बोले पहली कमाई बाबा के आश्रम को दान कर दो, खुशी शेयर करने के लिए आश्रम आई थी लड़की, और अपने घर से पीड़िता 7 अगस्त को बाबा के अलवर आश्रम पर पहुंची, शाम को 7 बजे बाबा ने उसे मंदिर के बेसमेंट में बने कमरे में ठहराया, बाबा ने मौजूद लोगों को आरती में शामिल होने के लिए भेज दिया। फिर उसने गेट बंद कर दिया और लड़की के साथ अश्लील बातें करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद उसके साथ रेप किया।
अलवर एडिशनल एसपी पारस जैन ने बताया कि बाबा को धारा 376 (2एच) और 506 के तहत अरेस्ट किया गया है। इसके बाद बाबा का मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा।
घटना के बाद पीड़िता दिल्ली में रह रहे भाई के पास पहुंची और उसे सारी बाटे भाई से बताई| इसके बाद दोनों भाई-बहन बिलासपुर पहुंचे और पेरेंट्स को बाबा की घिनौनी करतूत के बारे बताया। लड़की की शिकायत पर बाबा के खिलाफ 11 सितंबर को बिलासपुर महिला थाने में रेप का मामला दर्ज किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस लड़की के कपड़ों को एफएसएल जांच के लिए अपने साथ अलवर लेकर आई है। बिलासपुर पुलिस की टीम बुधवार रात को अलवर पहुंची थी। फलाहारी महाराज उससे पहले ही उसी शाम को 6 बजे शहर के बसंत विहार स्थित एक्सान सेंटर ऑफ साइंसेज हॉस्पिटल में भर्ती हो गया था। बलात्कारी बाबा को करीब 66 घंटे के बाद शनिवार 12 बजे अरेस्ट कर लिया गया|
कौन है सच्चा सरीफ इज़्ज़तदार साधु मीडिया कर रही है तलाश………