कल सासाराम सकीॅट हाउस मे फ्रेन्ड्स ऑफ राहुल के नेतृत्व में ई•राहुल सिंह को न्याय दिलाने के लिए मिटींग किया गया, जिसमें निर्णय लिया गया 11-12-2017 दिन सोमवार को समय 1 बजे स्थान- बाल विकास विद्यालय रौजा रोड सासाराम मे आना है, जो की बाल विकास विद्यालय से पोस्ट औफिस चौक होते हुए रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम होगा।
उपस्थित लोगो से नम्र निवेदन किया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवे और होने वाले रेल चक्का जाम को सफल बनायें

घटना का विवरण
दिनांक 24 अगस्त 17 को ई० राहुल सिंह चम्बल एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे इसी बीच कुछ आरपीएफ के जवान और एक टीसी उस बोगी में आया और यात्रियों से अवैध तरीके से पैसे ले रहा था, जिसका वीडियो ई०राहुल सिंह बना रहे थे, इसी बात को लेकर ई० राहुल और आरपीएफ कर्मी, टीसी के बीच बहस हुई ई०राहुल को वीडियो क्लिप डिलीट करने को कहा गया राहुल ने वीडियो क्लिप डिलीट करने से मना कर दिया, उसके बाद आरपीएफ जवान और टीसी ने राहुल को बुरी तरह पीटा और पीटते हुए गेट तक ले गए… उसके बाद पीटते पीटते आरपीएफ जवान और टीसी ने राहुल को ट्रेन से घक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई हैं जीआरपी थाने महोबा(उत्तर प्रदेश) 7 आरपीएफ के लोग दोषी पाए गए हैं और एक टीसी दोषी पाए गए हैं लेकिन ग्रिपफ्तारी की जगह लाइन हाजिर कर दीया गया है सारे आरोपियों को।
