
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन टूटने के बाद अब बिहार में गठबंधन में खींचतान जारी है। राज्य की 40 सीटों पर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और दूसरे सहयोगियों ने कांग्रेस से 13 मार्च तक स्थिति साफ करने को कहा है, नहीं तो वे अपने स्तर पर कोई फैसला ले सकते हैं।
जहॉ कांग्रेस कम से कम 12 सीटें मांग रही है जबकि आरजेडी ने कांग्रेस को अधिकतम 10 सीटें देने की बात कही है। साथ ही आरजेडी का कहना है कि कांग्रेस इन सीटों के बारे में बताए कि उनके उम्मीवार कैसे होंगे ताकि सभी 40 सीटों का संतुलन बनाया जा सके। आरजेडी का यह भी कहना है कि कांग्रेस की तरफ से कुछ फैसला लेने के बाद बीएसपी और लेफ्ट दलों के लिए भी इस गठबंधन में संभावना तलाशी जा सकती है। आरजेडी की मंशा है कि राज्य में बीएसपी और सीपीआई को भी एक-एक सीट दी जाए।
पटना में आरजेडी ने बाकी सभी सहयोगी दलों के नेताओं के साथ मीटिंग की जिसमें तय किया गया कि कांग्रेस से कहा जाएगा कि वह तय समय सीमा में स्थिति साफ कर दे। वहीं, बिहार में गठबंधन के मसले पर कांग्रेस का कहना है कि यह कोई बड़ा मसला नहीं है और एक-दो सीटों पर पेच फंसा हुआ है जिसे 12 मार्च के बाद तुरंत सुलझा लिया जाएगा।
माँ कामाख्या देवी कटराकलां कैमूर बिहार में प्रथम दिन नवरात्रि से कलस यात्रा जलभरी के साथ नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ का विराट आयोजन किया जा रहा है।
6 अप्रैल “6 April“ को जलभरी के साथ माँ कामाक्षी देवी मंदिर परिसर में महायज्ञ प्रारंभ होगा जो 13/04/2019 को भंडारा के साथ पूर्ण होगा |
नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में आप सभी श्रद्धालु भक्त जन माँ कामाख्या देवी के दर्शन करें और यज्ञ में सहभागी बनें |
पूज्य श्री गोधाम पधारे ब्रमलिन महन्त 1008 श्री वशिष्ठ नारायण यति जी महाराज के स्नेह पात्र अयोध्या से पधारे संत दास जी महाराज के उपस्थिति में नौ दिन चलने वाले इस महायज्ञ में आएं हुए श्रद्धालु भक्तों को रामकथा एवं देवी कथा रसपान कराने वाले उत्तर प्रदेश READ MORE