अनेक जांच मे वैज्ञानिक ब्लू फिल्मों को देखने का नुकसान बता चुके है। किंतु अब एक नये अध्ययन में इस बारे में अद्भुत बात सामने आयी है। बरीघम यंग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक शोध में बताया है। जो लोग यह मानते है कि वह गंदी फिल्में अधिक देखते है। उनमें फिल्में देखने की आदत बन गयी है। उनके जीवन में बैचेनी अधिक रहती है। जो लोग अधिक गंदी फिल्में देखते है यह उनके वैवाहिक जीवन के लिए विनाशकारी साबित हो सकती है। ऐसे लोग अपने साथी के साथ विश्वस्त संबंध नहीं बना पाते है। इसके अलावा जो लोग इस आदत को जल्दी छोड़ देते है। उन लोगों पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है और उनका वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहता है।

जानकारी के अनुसार वैज्ञानिकों ने इस नये अध्ययन में 680 लोगों पर शोध किया जो प्राय: गन्दी फिल्में देखते थे। इस शोध में 350 पुरुष और 336 महिलाएं शामिल कि गयी थीं। वैज्ञानिकों ने ब्लू फिल्मों के बारे में लोगों से उनका दृष्टिकोण पूछा गया। उनके वैवाहिक जीवन और मानसिक स्थिति का अध्ययन किया। इस अध्ययन के परिणामों से पता चला कि लोग इस आदत को स्वस्थ गतिविधि समझते वैवाहिक जीवन से सेक्स को लेकर उत्सुकता भी विलुप्त थी। इसके उल्टा कुछ लोग इस आदत को बुरा मानते थे।
वैज्ञानिकों द्वारा इस अध्ययन के नकारात्मक प्रभाव बहुत अधिक महत्वपूर्ण थे। ब्लू फिल्मों के आदी लोगों का वैवाहिक जीवन हो रहा था और साथ में नौकरी और वित्त भी प्रभावित हो रहा था। शोध कर रहे वैज्ञानिक नाथन लियोन हार्ट ने जानकारी दी लोग गंदी फिल्मों को देखने का विचार करते है और चिंतित होते है। उनके मन में यह बात समा जाती है। उनके पति को सेक्स कि कोई इच्छा नहीं है। इस प्रकार कि मानसिकता उनके वैवाहिक जीवन के लिये खतरनाक साबित होती है।
आप भी हमें लिख सकते है।